50 सर्वाधिक शक्तिशाली भारतीय महिला उद्यमियों की सूची-2014

प्रश्न-‘फॉर्च्यून इंडिया’ पत्रिका द्वारा जारी 50 शक्तिशाली भारतीय महिला उद्यमियों की सूची में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) शिखा शर्मा (b) अरुंधति भट्टाचार्या
(c) चंदा कोचर (d) अरुणा जयंती
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 8 नवंबर, 2014 को ‘फॉर्च्यून इंडिया’ पत्रिका ने भारत के विशेष संदर्भ में शीर्ष 50 शक्तिशाली भारतीय महिला उद्यमियों (50 Most Powerful Indian Business women) की सूची जारी की।
  • इस सूची में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की प्रथम महिला अध्यक्ष अरूंधति भट्टाचार्या को पहली बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
  • आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर व एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.rediff.com/business/report/pix-sbis-arundhati-bhattacharya-most-powerful-indian-woman-in-biz/20141109.htm
http://businesstoday.intoday.in/powerful-businesswomen/2014/
http://www.thehindubusinessline.com/news/sbis-bhattacharya-most-powerful-indian-woman-in-biz-fortune/article6580250.ece

2 thoughts on “50 सर्वाधिक शक्तिशाली भारतीय महिला उद्यमियों की सूची-2014”

Comments are closed.