अंटार्कटिक के ऊपर ओजोन परत के छिद्र में कमी

'Healing' detected in Antarctic ozone hole

प्रश्न-ओजोन परत को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाली प्रमुख गैस कौन है?
(a)क्लोरीन
(b)क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(c) कार्बनडाई ऑक्साइड
(d)ब्रोमीन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून, 2016 को साइंस इन्द्र एएएएस नामक पत्रिका के प्रकाशित लेख अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के अनुसंधान कर्त्ताओं ने अंटार्कटिक के ऊपर ओजोन परत के छिद्र में कमी की पुष्टि की है।
  • वैज्ञानिकों का मानना है कि सितंबर, 2015 में ओजोन परत के छिद्र में वर्ष, 2000 की अपेक्षा 4 मिलियन वर्ग किमी. की कमी हुई हैं।
  • यह कमी लंबे समय से ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों के उत्सर्जन में कटौती करने के कारण हुई है।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार, ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने में एक महत्त्वपूर्ण कारण ज्वालामुखी गतिविधियां भी है।
  • ओजोन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सूर्य से आने वाली हानिकारक पैराबैंगनी विकिरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है, जिसके कारण त्वचा कैंसर होता है।
  • वर्ष 1986 में अमेरिकी शोधकर्ता ने खोज किया था कि ओजोन परत को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाली हानिकारक गैस क्लोरोफ्लोरो कार्बन का निर्माण क्लोरीन और ब्रोमीन युक्त अणुओं की उपस्थिति के कारण होता है।
  • एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर क्लोरोफ्लोरो कार्बान (CFC) गैस का उत्सर्जन करते हैं।
  • वर्ष 1987 में मांट्रियल प्रोटोकॉल में सीएफसी के इस्तेमाल पर वैश्विक प्रतिबंध लगा दिया गया था।
  • इससे पूर्व वर्ष 2014 में भी वैज्ञानिकों ने ओजोन परत के छिद्र में कमी की पुष्टि की थी।
  • ध्यातव्य है कि ओजोन (O3) गैस का निर्माण ऑक्सीजन के तीन अणुओं से मिलकर होता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://science.sciencemag.org/content/early/2016/06/30/science.aae0061.full
http://www.bbc.com/news/science-environment-36674996
https://www.washingtonpost.com/news/energy-environment/wp/2016/06/30/the-antarctic-ozone-hole-has-finally-started-to-heal-scientists-report/
http://edition.cnn.com/2016/07/01/health/antarctic-ozone-layer-healing/