अंतरराष्ट्रीय सूर्य दिवस

प्रश्न – हाल ही में ’अंतरराष्ट्रीय सूर्य दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 1 मई
(b) 5 मई
(c) 3 मई
(d) 6 मई
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विजयपुर ग्राम में 75 मेगावॉट क्षमता के सबसे बड़े सौर संयंत्र की शुरुआत की गई।
  • लागत — लगभग 528 करोड़ रुपये
  • इस संयंत्र से प्रति वर्ष लगभग 13 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।
  • इस संयंत्र की स्थापना फ्रांस की कंपनी ईएनजीआईई (ENGIE) ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की सौर पार्क योजना के अंतर्गत की है।

लेखक − विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2019591

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1524264

https://www.presidency.ucsb.edu/documents/proclamation-4558-sun-day-1978