अंतर्राष्ट्रीय माउंटेन दिवस

प्रश्न-अंतर्राष्ट्रीय माउंटेन दिवस (International Mountain Day) कब मनाया जाता है?
(a) 9 दिसंबर
(b) 8 दिसंबर
(c) 11 दिसंबर
(d) 14 दिसंबर
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 11 दिसंबर, 2014 को विश्व भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय माउंटेन दिवस’ (International Mountain Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2014 ‘अंतर्राष्ट्रीय माउंटेन दिवस’ का मुख्य विषय- “पर्वतीय खेती” (Mountain Farming) था।
  • उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय माउंटेन दिवस पहाड़ों में सतत् विकास को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2003 में ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ द्वारा स्थापित किया गया था।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पर्वतीय क्षेत्र के सतत विकास के महत्व पर प्रकाश डालना और पर्वतीय क्षेत्र के प्रति दायित्वों के लिये जागरूक करना है।
  • ध्यातव्य है कि सम्पूर्ण पृथ्वी की सतह के लगभग 27 प्रतिशत हिस्से पर पहाड़ हैं जहां पर दुनिया भर के 720 मिलियन लोग निवास करते हैं। पहाड़ प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से लोगों को जीविका प्रदान करते हैं और मानवता की भलाई करते हैं।
  • ज्ञातव्य हो कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2014 को पारिवारिक खेती का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ (International Year of Family Farming) घोषित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.fao.org/forestry/internationalmountainday/en
http://www.un.org/en/events/mountainday
http://www.greeningtheblue.org/event/international-mountain-day-11-december-2014
http://www.fao.org/forestry/39072-0a83a9220c8d1476134380478401f250c.pdf