अग्नि-III प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण

प्रश्न- अग्नि III के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह सतह से सतह पर मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है जिसका परास (रेंज) 3,000 कि.मी है।
2. यह एक द्विचरणीय प्रक्षेपास्त्र है और अपने साथ 1.5 टन वजनी युद्धशीर्ष ले जाने में सक्षम है।
3. सशस्त्र सेनाओं में इसकी तैनाती हो चुकी है।
4. इसका सफल परीक्षण भारतीय वायु सेना द्वारा किया गया।
इन कथनों में से सही कथन है/हैं-

(a) केवल 1
(b) 1 तथा 2
(c) 1, 2 तथा 3
(d) 1, 3 तथा 4
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 अप्रैल, 2015 को ओडिशा के समुद्र तट के निकट व्हीलर द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज के प्रक्षेपण परिसर-4 से नाभिकीय सक्षम सतह से सतह (Surface to Surface) पर मार करने वाली ‘अग्नि-III’ (Agni-III) बैलिस्टिक प्रक्षेपास्र का परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह अग्नि-III प्रक्षेपास्त्र का एक ‘प्रयोक्ता परीक्षण’ (User Trial) था जो भारतीय थल सेना की ‘सामरिक बल कमान’ (Strategic Forces Command) द्वारा ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वैज्ञानिकों के तकनीकी पर्यवेक्षण के अधीन किया गया।
  • यह अग्नि-III प्रक्षेपास्त्र का कुल सातवां और लगातार छठां सफल परीक्षण था।
  • अग्नि-III प्रक्षेपास्त्र द्विचरणीय ठोस प्रणोदक प्रणाली से लैस है।
  • इसकी लंबाई 17 मीटर, व्यास 2 मीटर और वजन करीब 50 टन है।
  • यह 1.5 टन वजनी युद्धशीर्ष (Warhead) को 3000 किमी. की दूरी तक ले जाने में सक्षम है।
  • उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेनाओं में इसकी तैनाती वर्ष 2011 में हो चुकी है।
  • ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व 23 दिसंबर, 2013 को अग्नि-III प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण सफलता पूर्वक हुआ था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/agniiii-missile-testfired-successfully-by-sfc/article7108524.ece
http://ddinews.gov.in/Home%20-%20Other%20Stories/Pages/agniiii.aspx
http://www.jagran.com/news/national-range-of-3000-km-agni-3-successfully-launched-12270715.html?src=LN
http://khabar.ndtv.com/news/business/nuclear-capable-agni-iii-ballistic-missile-test-fired-755426