अपर्णा कुमार

प्रश्न-‘अकोंकागुआ’ नाम है-
(a) मलेशिया के एक शहर का
(b) दक्षिण अफ्रीका की एक नदी का
(c) दक्षिण अमेरिका के सबसे ऊंचे पहाड़ का
(d) उत्तरी जापान के एक ज्वालामुखी का
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • उत्तर प्रदेश की महिला आई.पी.एस. अधिकारी अपर्णा कुमार गत 15 जनवरी, 2015 को दक्षिण अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट आकोंकागुआ (Aconcagua) के शिखर पर पहुंचने में सफल रहीं। ।
  • इस पर्वत चोटी पर पहुंचने वाली वह उत्तर प्रदेश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं।
  • आकोंकागुआ दक्षिण अमेरिका में चिली तथा अर्जेंटीना (Arentina) की सरहद पर स्थित पर्वत शिखर है जिसकी चोटी अर्जेंटीना देश की सीमा में पड़ती है। जिसकी ऊंचाई लगभग 23,000 फीट है।
  • यह पर्वत शिखर पर्वतारोहण के मानकों के हिसाब से चढ़ाई के लिए सबसे कठिन माना जाता है। जिसकी ऊंचाई लगभग 23,000 फीट है।
  • अपर्णा कुमार इस पर्वत शिखर की विजय से पहले भी, अफ्रीका के ‘माउंट किलीमंजारो’तथा इंडोनेशिया के सर्वोच्च पर्वत शिखर ‘कार्सटेन्ज’(Carstensz) पर भी चढ़ाई करने में सफल रही हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/UPs-woman-IPS-scales-S-American-peak/articleshow/45959467.cms
http://www.tkbsen.in/2015/01/ips-officer-aparna-kumar-scales-south-americas-highest-mountain-peak/
http://aconcagua.com/about-aconcagua/