अरुण- 3 जलविद्युत परियोजना की हेड रेस टनल

प्रश्न – जून‚ 2024 में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने अरुण- 3 जल विद्युत परियोजना की 1 1.8 किमी. लंबी हेड रेस टनल का उद्‌घाटन किया। अरुण- 3 जल विद्युत परियोजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) अरुण- 3 जलविद्युत परियोजना नेपाल के संखुवासभा जिले में स्थित है।
(b) यह परियोजना अरुण नदी पर निर्मित की जा रही है।
(c) इस परियोजना की क्षमता 850 मेगावॉट है।
(d) परियोजना का निर्माण एसजेवीएन अरुण-3 पॉवर डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एसएपीडीसी) द्वारा किया जा रहा है।
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2022808

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.