अस्त्र मिसाइल

Astra missile completes development trials

प्रश्न-‘अस्त्र’ मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है?
(a) 50-80 किमी.
(b) 80-90 किमी.
(c) 80-100 किमी.
(d) 150-200 किमी.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11-14 सितंबर के मध्य भारत ने अस्त्र मिसाइल के सात सफल विकासात्मक परीक्षण किए।
  • यह परीक्षण ओडिशा चांदीपुर परीक्षण रेंज (बंगाल की खाड़ी) से किये गए।
  • इन परीक्षणों में मानव रहित यानों को लक्षित कर वार किए गए जो पूर्णतः सफल रहे।
  • अस्त्र मिसाइल का विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने किया है।
  • भारत द्वारा विकसित दृश्य-सीमा से परे हवा से हवा (AAM) में मार करने वाला यह पहला प्रक्षेपास्त्र है।
  • इसकी मारक क्षमता 80-110 किमी. है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170810
http://www.thehindu.com/news/national/astra-missile-completes-development-trials/article19692931.ece