आईसीआईसीआई बैंक ने आईआरसीटीसी के साथ समझौता किया

First Time IRCTC Train Tickets To Be Sold Via ICICI Bank

प्रश्न-प्रश्न अभी हाल ही में आईआरसीटीसी ने आनलाइन टिकट बिक्री के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया?
(a) देना बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) आइसीआईसीआई बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2015 को आईसीआईसीआई बैंक एवं आईआरसीटीसी ने ट्रेन टिकट की बिक्री संबंधी समझौता किया।
  • इस समझौते के पश्चात आईसीआईसीआई बैंक देश का ऐसा पहला बैंक बन गया जो अपनी वेबसाइट के द्वारा ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा दे रहा है।
  • इस सुविधा का लाभ किसी अन्य बैंक का ग्राहक भी ले सकता है, इस सुविधा का लाभ लेने वाला उपभोक्ता किसी बैंक के इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके रेल टिकट खरीद सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icicibank.com/Personal-Banking/insta-banking/internet-banking/irctc-ticket-booking/index.page?
http://www.railnews.co.in/icici-bank-launches-indian-railways-online-ticket-booking-on-its-website/