इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन प्रशिक्षण (iGOT) पोर्टल

Government of India launches a training module for management of COVID-19 named ‘Integrated Government Online training’ (iGOT) portal on DIKSHA platform of MHRD

9 अप्रैल, 2020 को कोविड-19 के प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार ने किस मंत्रालय के दीक्षा प्लेटफार्म पर इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन प्रशिक्षण (iGOT) पोर्टल लॉन्च किया ?
(a) गृह मंत्रालय
(b) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अप्रैल 2020 को कोविड-19 के प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दीक्षा प्लेटफार्म पर इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन प्रशिक्षण (iGOT) पोर्टल लॉन्च किया।
  • इस पोर्टल का उद्देश्य कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अग्रिम पंक्ति में तैनात लोगों की क्षमताओं को बढ़ाना है।
  • यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से चिकित्सकों, नर्सों , अर्ध चिकित्सा कर्मियों, तकनीशियनों, एएनएम, राज्य सरकार के अधिकारियों तथा अन्य स्वयंसेवी संगठनों के लिए शुरू किया गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1612437