इदुक्की

प्रश्न-हाल ही में भारत में पूर्ण रूरल ब्रॉडबैंड कवरेज वाला भारत का पहला जिला बना है-
(a) अंनतपुर, आंध्रप्रदेश
(b) इटावा, उत्तर प्रदेश
(c) इदुक्की, केरल
(d) वड़ोदरा, गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2015 को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने ‘डिजिटल इंडिया प्रोग्राम’ के अंतर्गत केरल के इदुक्की जिले में भारत के पहले हाई-स्पीड रूरल ब्रॉडबैंड नेटवर्क का शुभारंभ किया।
  • वर्तमान में जिले के 8 ब्लॉक कार्यालय और 52 ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर पर जोड़ा जा चुका है तथा 1 ग्राम पंचायत इदामालाकुडी को वीसैट के जरिए जोड़ा गया है।
  • इसके साथ ही नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के आरंभ के साथ इदुक्की के सभी क्षेत्र हाई स्पीड ब्रॉडबैंड से जुड़ गये हैं।
  • उल्लेखनीय है कि ‘नेशनल, ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क’(National Optical Fiber Network) दुनिया में अपने किस्म की विशालतम ग्रामीण कनेक्टीविटी परियोजना है।
  • गौरतलब है कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत पहले चरण में इस परियोजना के दायरे में 50,000 ग्राम पंचायतों को लाया जाएगा और 2,00,000 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2016 तक चरणबद्ध ढंग से कवर किया जाएगा।
  • इस प्रकार एनओएफन द्वारा 2.5 लाख पंचायतों को 100 MBPS की बैंडविड्थ प्राप्त करने में दि. 2016 तक सक्षम बनाएगा।
  • यह भविष्य में ई-हेल्थ, ई-एजुकेशन, ई-गवर्नेंस और ई-कामर्स जैसी विभिन्न ई-सर्विसेज और एप्लीकेसन प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
  • पहले चरण में यह परियोजना तीन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों-बीएसएनएल, पीजीसीआईएल और रेलटेल के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है।
  • इस परियोजना की प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें प्रयोग किया गया जीपीओएन उपकरण सी-डॉट द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित तथा घरेलू स्तर पर निर्मित किया गया।
  • इस परियोजना के केंद्रीय प्रबंधन बीबीएनएल (BBNL) द्वारा सी-डॉट की ओर से विकसित की जा रही उच्च क्षमता वाली नेटवर्क प्रबंधन प्रणाली के जरिए किया जाएगा।
  • वर्ष 2020 तक इस परियोजना को पूर्ण कर लिया जायेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=114594
http://www.bbnl.nic.in/content/latest/udikki-commissioning.php
http://www.bbnl.nic.in/upload/uploadfiles/files/Media%20Clipping%20for%20web%20site%20new1.pdf