इफको नैनो यूरिया प्लांट का पांचवां संयंत्र

प्रश्न – 4 फरवरी‚ 2023 को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहां इफको नैनो यूरिया प्लांट के पांचवें संयंत्र का भूमिपूजन और शिलान्यास किया?
(a) देवघर (b) कलोल
(c) दुर्गापुर (d) जमशेदपुर
उत्तर – (a)

  • तरल नैनो यूरिया का यह संयंत्र झारखंड के साथ-साथ बिहार ओडिशा और बंगाल में भी किसानों के खेतों में उत्पादन बढ़ाने में उपयोगी होगा।
  • सहकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बजट में उत्पादन के क्षेत्र में नई सहकारिता इकाइयों के लिए आयकर की दर 26 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दी गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.gov.in/Main-News-Details.aspx?id=455209