इसरो को विस्फोटक नियमों के प्रावधान से छूट

प्रश्न – विस्फोटक नियम 2008 के प्रावधानों से छूट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. नवंबर, 2022 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को इस नियम से छूट दी गई।
2. इसरो को इस नियम में छूट अंतरिक्ष रॉकेट के ठोस प्रणोदक के निर्माण, भंडारण और परिवहन तथा उपयोग के लिए दी गई।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) और (2) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c)

लेखक – सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/india/govt-exempts-isro-from-provisions-of-explosives-rule/articleshow/95848917.cms