उत्तराखंड में मेट्रो रेल की घोषणा

100 days of Uttarakhand government CM Trivendra Singh Rawat announces Dehradun-Haridwar metro

प्रश्न-25 जून, 2017 को उत्तराखंड सरकार ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक मेट्रो रेल परियोजना की घोषणा की। यह परियोजना कार्यान्वित होगी?
(a) हल्द्वानी से काठगोदाम के बीच
(b) देहरादून से हरिद्वार के बीच
(c) देहरादून से लक्सर के बीच
(d) हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जून, 2017 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर राजधानी देहरादून में ‘100 दिन सरकार के, 100 दिन विकास के’ पुस्तक का विमोचन किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने देहरादून से हरिद्वार के बीच एक मेट्रो रेल परियोजना की घोषणा की।
  • साथ ही प्रदेश के सभी 13 जिलों में एक-एक पर्यटन स्थल विकसित करने की भी घोषणा की।
  • ये परिचालनगत मेट्रो हैं- नम्मा मेट्रो-बंगलौर, चेन्नई मेट्रो, दिल्ली मेट्रो, जयपुर मेट्रो, रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव, कोलकाता मेट्रो, मुंबई मेट्रो तथा कोच्चि मेट्रो।
  • यह परियोजना देहरादून में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने में कारगर साबित होगी।
  • परियोजना हेतु एक निदेशक की नियुक्ति कर दी गई है।

संबंधित लिंक
http://www.financialexpress.com/india-news/100-days-of-uttarakhand-government-cm-trivendra-singh-rawat-announces-dehradun-haridwar-metro/735271/
http://www.newsstate.com/india-news/100-days-of-uttarakhand-government-cm-trivendra-singh-rawat-announces-dehradun-haridwar-metro-project-article-31535.html
http://www.newsnation.in/india-news/uttarakhand-cm-trivendra-singh-rawat-announces-metro-project-to-connect-dehradun-haridwar-article-175217.html
http://www.financialexpress.com/india-news/100-days-of-uttarakhand-government-cm-trivendra-singh-rawat-announces-dehradun-haridwar-metro/735271/
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/100-days-of-u-khand-govt-cm-announces-dehradun-haridwar-metro-117062500616_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/100-days-of-ukhand-govt-cm-announces-dehradun-haridwar-metro/1/987273.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Rapid_transit_in_India#Metro_rail