एडीबी द्वारा मेघालय में मातृ मानसिक स्वास्थ्य हेतु ऋण की मंजूरी

प्रश्न – अगस्त‚ 2023 में एशियाई विकास बैंक ने मेघालय में एकीकृत प्रारंभिक बाल विकास योजना एवं मातृ मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम हेतु कितनी राशि के ऋण की मंजूरी दी?
(a) 39 मिलियन डॉलर
(b) 40 मिलियन डॉलर
(c) 39.5 मिलियन डॉलर
(d) 40.5 मिलियन डॉलर
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • मेघालय सरकार इस परियोजना में 15.27 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दे रही।
  • इसके अंतर्गत मेघालय में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से घरों में रहने वाले बच्चों (0-1.5 वर्ष) और विभिन्न केंद्रों में रहने वाले बच्चों (1.5-6 वर्ष) की देखभाल व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
  • इस परियोजना का उद्देश्य पालन-पोषण‚ देखभाल तक पहुंच में सुधार करना है।

लेखक – सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/adb-approves-usd-40-5-million-loan-for-childhood-development-maternal-mental-health-in-meghalaya/articleshow/102794094.cms?from=mdr

https://www.adb.org/who-we-are/about