एबीबी लिमिटेड के पावरग्रिड कारोबार का अधिग्रहण

CCI approves Hitachi's proposed acquisition of 80.1% in power grid business of ABB Limited

प्रश्न- 7 अप्रैल 2020 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एबीबी लिमिटेड के पावरग्रिड कारोबार में हिताची लिमिटेड द्वारा कितने प्रतिशत हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान की?
(a) 65.5%
(b) 70.8%
(c) 80.1%
(d) 50.5%
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य

  • 7 अप्रैल 2020 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने हिताची लिमिटेड को एबीबी लिमिटेड के पावरग्रिड कारोबार में प्रस्तावित अधिग्रहण को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंजूरी प्रदान की।
  • इस मंजूरी के तहत हिताची लिमिटेड (हिताची) एबीबी लिमिटेड से एबीबी होल्डिंग
  • एजी (एबीबी मैनेजमेंट) की 80.1 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण करेगी।
  • एबीबी मैनेजमेंट का एबीबी (टारगेट बिजिनेस) के सम्पूर्ण पॉवरग्रिड कारोबार पर नियंत्रण रहेगा।
  • हिताची जापान की कंपनी हिताची ग्रुप ऑफ कंपनीज की इकाई है, जो आईटी समाधान, ऊर्जा समाधान, उद्योग समाधान, मोबिलिटी समाधान और स्मार्ट लाइफ समाधान सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करती है।

लेखक–विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1612070