एशियन डेवलपमेंट आउटलुक-2015

प्रश्न- हाल ही में एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक, 2015’ के अनुसार, वित्त वर्ष 2014-15 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रही?
(a) 6.8 प्रतिशत
(b) 7.2 प्रतिशत
(c) 7.4 प्रतिशत
(d) 7.0 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 मार्च, 2015 को मनीला स्थित एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank: ADB) ने अपनी प्रमुख आर्थिक रिपोर्ट ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक, 2015’ जारी की।
  • एशियन डेवलपमेंट आउटलुक, 2015 के अनुसार, एशियाई क्षेत्र की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) विकास दर वर्ष 2014 में 6.3 प्रतिशत रही।
  • इसके अनुसार, एशियाई क्षेत्र की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) विकास दर वर्ष 2014 की ही तरह वर्ष 2015 और वर्ष 2016 में भी 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
  • 10 आसियान आर्थिक समूह देशों की जीडीपी विकास दर वर्ष 2014 में 4.4 प्रतिशत रही, तथा इसके वर्ष 2015 एवं 2016 में क्रमशः 4.9 और 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
  • एशियन डेवलपमेंट आउटलुक, 2015 के अनुसार, वर्ष 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था की सकल घरेलू विकास दर वित्त वर्ष 2014-15 में 7.4 प्रतिशत रही।
  • इसके अनुसार मजबूत बाहरी मांग से वित्त वर्ष 2015-16 तक भारतीय अर्थव्यवस्था की (GDP) विकास दर 7.8 प्रतिशत तथा वित्त वर्ष 2016-17 तक 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
  • दक्षिण एशियाई देशों की अर्थिक विकास दर वर्ष 2014 में 6.9 प्रतिशत रही तथा इसके वर्ष 2015 में 7.2 प्रतिशत एवं वर्ष 2016 में 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
  • विकसित देश अमेरिका एवं जापान एवं यूरो क्षेत्र की आर्थिक विकास दर वर्ष 2015 में 2.2 प्रतिशत तथा वर्ष 2016 में 2.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • इसके अनुसार, वैश्विक वित्तीय संकट की वजह से चीन की जीडीपी विकास दर वर्ष 2014 में 7.4 प्रतिशत रही तथा इसके वर्ष 2015 में 7.2 प्रतिशत तथा वर्ष 2016 में 7.0 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.adb.org/publications/asian-development-outlook-2015-financing-asias-future-growth
http://www.adb.org/sites/default/files/publication/154508/ado-2015-highlights.pdf
http://www.adb.org/sites/default/files/publication/154508/ado-2015.pdf