एशियन विकास बैंक द्वारा 100 मिलियन डॉलर ऋण की मंजूरी

Government of India and ADB Sign US $ 100 Million Loan for 'Climate Adaptation in Vennar Subbasin of Cauvery Delta project' in Tamil Nadu

प्रश्न-‘कावेरी डेल्टा के बेन्नार उपघाटी में जलवायु अनुकूलन परियोजना’ के लिए एशियन विकास बैंक ने 100 मिलियन डॉलर ऋण को मंजूरी दी है। यह परियोजना किस राज्य द्वारा कार्यान्वित की जाएगी?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2016 को कावेरी डेल्टा के बेन्नार उपघाटी के लिए भारत सरकार और एशियन विकास बैंक ने 100 मिलियन डॉलर ऋण के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया।
  • प्राप्त ऋण राशि को छः मुख्य सिंचाई चैनलों की तटबंदी और 13 सिंचाई पंपिंग योजनाओं के पुनर्वास में प्रयोग किया जाएगा।
  • परियोजना का लक्ष्य मौजूदा ढांचा में सुधार व सिंचाई तक पहुंच के साथ बाढ़ से रक्षा है।
  • इस परियोजना का कार्यान्वयन तमिलनाडु सरकार द्वारा किया जाएगा और दिसंबर 2020 तक इसके पूरे होने की उम्मीद है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.adb.org/news/adb-loan-help-tackle-climate-threats-tamil-nadu-s-cauvery-delta
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147075