एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप‚ 2023

प्रश्न – एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप‚ 2023 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इसका आयोजन 12-16 जुलाई‚ 2023 तक बैंकॉक‚ थाईलैंड में किया गया।
(ii) एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप‚ 2023 का शुभंकर थाई हनुमान (लार्ड हनुमान) था।
(iii) इस चैंपियनशिप में जापान पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा।
(iv) भारत ने पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

पदक तालिका में शीर्ष 5 देश

  • एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 4 वर्ष के अंतराल के बाद किया गया।
  • पिछला संस्करण वर्ष 2021 में हांगझोऊ‚ चीन में होना था‚ जिसे कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था।
  • एशियन चैंपियनशिप‚ 2019 के दोहा संस्करण में भारत ने कुल 16 पदक (2 स्वर्ण‚ 7 रजत एवं 7 कांस्य) जीते थे।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://olympics.com/en/news/asian-athletics-championships-2023-bangkok-india-medals-tally-winners-results