कार्बन मूल्य निर्धारण‚ 2024 की स्थिति

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) मई‚ 2024 में विश्व बैंक द्वारा कार्बन मूल्य निर्धारण-2024 की स्थिति ‘स्टेट एंड ट्रेड्‌स ऑफ कार्बन प्राइसिंग-2024’ शीर्षक से प्रस्तुत की गई।
(ii) विश्व बैंक की 11 वीं वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार‚ 2023 में वैश्विक कार्बन उत्सर्जन प्राइसिंग निर्धारण में रिकॉर्ड 104 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि अब तक के इतिहास में पहली बार‚ कार्बन प्राइसिंग राजस्व 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सीमा को पार कर गया है।
  • वर्तमान में विश्व भर में 75 कार्बन मूल्य निर्धारण उपकरण परिचालन में हैं‚ जो कि पिछले रिपोर्ट में 73 इंस्ट्रूमेंटों की तुलना में 2 इंस्ट्रूमेंटों की वृद्धि हुई है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2024/05/21/global-carbon-pricing-revenues-top-a-record-100-billion

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.