कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय-महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के मध्य समझौता

प्रश्न – 10 मई‚ 2024 को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने किस योजना के तहत दो पायलट परियोजनाओं के संचालन हेतु महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) उन्नत व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना
(b) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0
(c) ड्रोन दीदी योजना
(d) शिल्पकार प्रशिक्षण योजना
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • डीजीसीए लाइसेंस धारक प्रशिक्षकों की लागत सहित पायलट परियोजनाओं की अवधि के लिए परिचालन क्षमता को पूरा करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि ड्रोन दीदी योजना को आगे बढ़ाने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड शीघ्र ही जहीराबाद‚ तेलंगाना‚ नागपुर और महाराष्ट्र में कंपनी के कौशल केंद्रों में महिलाओं के लिए ड्रोन प्रशिक्षण शुरू करेगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2020280