क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांच मैचों के लिए प्रतिबंधित

Cristiano Ronaldo Banned From Five Games

प्रश्न-14 अगस्त, 2017 को स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पांच मैचों के लिए प्रतिबंधित किया। वह किस फुटबॉल क्लब की ओर से खेलते हैं?
(a) बार्सिलोना
(b) वेलेंसिया
(c) एटलेटिको मैड्रिड
(d) रियाल मैड्रिड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • स्पेनिश फुटबाल महांसघ ने स्पेनिश सुपर कप के दौरान रेफरी को धक्का देने के लिए रियाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया।(14 अगस्त, 2017)
  • बार्सिलोना के साथ खेले जा रहे स्पेनिश सुपर कप के पहले चरण के फाइनल मैच के दौरान मैच में उन्हें रेफरी रिकार्डो डि बुर्गोस बेनगोपतजिया ने रेड कार्ड दिखाया, जिसके बाद रोनाल्डो ने रेफरी को धक्का दे दिया।
  • इसके चलते उन पर चार मैच का प्रतिबंध लगा जबकि दूसरा पीला कार्ड दिखाए जाने से वह अगले मैच के लिए स्वतः ही प्रतिबंधित हो गए। साथ ही रोनाल्डो पर 3805 यूरो का जुर्माना लगा।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/cristiano-ronaldo-banned-from-five-games-for-shoving-referee-here-are-some-other-lengthy-bans-in-football/a-shocking-shove/slideshow/60130500.cms
https://www.theguardian.com/football/2017/aug/14/cristiano-ronaldo-real-madrid-barcelona-five-match-ban
http://www.espn.in/football/real-madrid/story/3179565/cristiano-ronaldo-hit-with-five-match-ban-for-red-card-pushing-referee