गंगा नदी की गाद निकालने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने हेतु समिति का गठन

Committee Constituted to Prepare Guidelines for Desiltation of River Ganga

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने भीम गौडा (उत्तराखंड) से लेकर फरक्का (पश्चिम बंगाल) तक गंगा नदी की गाद निकालने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया?
(a) डॉ. मुकेश सिन्हा
(b)माधव चिताले
(c) न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय
(d)प्रो. नयन शर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जुलाई, 2016 को केंद्र सरकार ने भीम गौडा (उत्तराखंड) से लेकर फरक्का (पश्चिम बंगाल) तक गंगा नदी की गाद निकालने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने हेतु माधव चिताले (विशेषज्ञ सदस्य एनजीआरबीए) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया।
  • इस समिति के अन्य सदस्यों में सचिव, जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय, सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और डॉ. मुकेश सिन्हा, निदेशक केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान केंद्र, पुणे शामिल हैं।
  • इस समिति से गाद निकालने और रेत खनन के बीच का अंतर बताने के लिए तथा पारिस्थितिकी और गंगा नदी के सुगम प्रवाह के लिए गाद निकालने की जरूरत स्थापित करने के लिए भी कहा गया है।
  • यह समिति 3 माह में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने 4 जुलाई, 2016 को राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की नई दिल्ली में आयोजित बैठक में इस समिति की गठन के घोषणा की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53172
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147514
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/committee-constituted-for-desiltation-of-ganga/articleshow/53337280.cms