गूगल पर जुर्माना

Google Fined Record $2.7 Billion in E.U. Antitrust Ruling

प्रश्न-हाल ही में सर्च इंजन गूगल पर यूरोपियन यूनियन के एंटी ट्रस्ट के नियमों के तहत जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना है-
(a) 2.9 बिलियन डॉलर का
(b) 2.8 बिलियन डॉलर का
(c) 2.7 बिलियन डॉलर का
(d) 2.6 बिलियन डॉलर का
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2017 को यूरोपियन यूनियन के एंटी ट्रस्ट रेग्यूलेटर्स ने लब्ध प्रतिष्ठ सर्च इंजन गूगल पर भरोसे के हनन के लिए रिकॉर्ड 2.42 बिलियन यूरो (2.7 बिलियन डॉलर) या लगभग 17400 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
  • अल्फाबेट की इकाई गूगल ने ‘भरोसे का यह हनन’ सर्च रिजल्ट्स में गड़बड़ी करके किया।
  • यूनियन का आरोप है कि गूगल पर सर्च करने के बाद गूगल की अपनी शॉपिंग सेवा के लिंक प्रमुखता से दिखते हैं।
  • यूनियन के मुताबिक इससे न सिर्फ दूसरी कंपनियों को नुकसान हुआ बल्कि ग्राहकों को भी सर्वोत्तम विकल्प से वंचित होना पड़ा।
  • हालिया घटनाक्रम में गूगल को अपनी शॉपिंग सर्विस का फेवर (पक्षपात) बंद करने के लिए 90 दिनों का समय दिया गया है।
  • गूगल द्वारा ऐसा न करने की स्थिति में ‘अल्फाबेट’ की प्रतिदिन के ग्लोबल टर्नओवर का 5 प्रतिशत का जुर्माना अलग से लगाए जाने का प्रावधान है।
  • गूगल के खिलाफ येल्प, ट्रिपएडवाइजर, फाउंडेम, न्यूजकॉर्प और फेयरसर्च जैसी कंपनियों ने शिकायत की थी।
  • यूरोपीय यूनियन में ‘एंटी ट्रस्ट केस’ के तहत किसी कंपनी पर इतना बड़ा जुर्माना पहली बार लगाया गया है।
  • इससे पहले वर्ष 2009 में अमेरिका की चिपमेकर कंपनी इंटेल पर 1.06 अरब यूरो का जुर्माना लगाया गया था।

संबंधित लिंक
http://europa.eu/rapid/press-release_IP-17-1784_en.htm
http://money.cnn.com/2017/06/27/technology/business/google-eu-antitrust-fine/index.html
https://www.nytimes.com/2017/06/27/technology/eu-google-fine.html?mcubz=2
https://www.reuters.com/article/us-eu-google-antitrust-idUSKBN19I108