गैस ट्रेडिंग हब

प्रश्न-सरकार की योजना कब से एक गैस ट्रेडिंग हब/एक्सचेंज (जीटीई) या प्राकृतिक गैस व्यापार केंद्र शुरू करने की है?
(a) अगस्त, 2018 से
(b) अक्टूबर, 2018 से
(c) नवंबर, 2018 से
(d) दिसंबर, 2018 से
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • सरकार की योजना अक्टूबर, 2018 से एक गैस ट्रेडिंग हब एक्सचेंज (जीटीई) या प्राकृतिक गैस व्यापार केंद्र शुरू करने की है।
  • इसे शुरू करने का उद्देश्य एक भारतीय गैस बेंचमार्क बनाना है जिससे स्वच्छ ईंधन के उपभोग में वृद्धि तीव्र हो सके।
  • तेल नियामक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने गैस ट्रेडिंग/एक्सचेंज हब के संचालन हेतु एक नियामक ढांचे के विकास में सहायता के लिए एक सलाहकार को किराए पर लेने के लिए बोली की मांग की है।
  • गैस व्यापार केंद्र कई फार्मूला चालित कीमतों के बजाय बाजार आधारित तंत्र के माध्यम से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करेगा।
  • सरकार का लक्ष्य देश के प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस के हिस्से को वर्ष 2030 तक मौजूदा लगभग 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करके भारत को गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनाना है।
  • ज्ञातव्य है वर्तमान में घरेलू उत्पादित गैस की कीमत सरकार द्वारा तय की जाती है।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया में ट्रेडिंग हब सफलता पूर्वक कार्य कर रहे हैं।
  • विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस हब, अमेरिका के लुसियाना में हेनरी हब है।

संबंधित लिंक
https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/oil-and-gas/india-to-launch-natural-gas-trading-hub/63787583
https://www.thehindubusinessline.com/economy/india-to-launch-natural-gas-trading-hub-by-october/article23556778.ece
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/india-to-launch-gas-trading-hub-1213192-2018-04-16