गोपाबंधु सम्बादिका स्वास्थ्य बीमा योजना

प्रश्न-हाल ही में ओडिशा सरकार द्वारा कार्यकारी पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई। इस योजना से संबंधित विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह योजना 1 जून, 2018 को शुरू की गई।
(b) योजना का नाम गोपाबंधु सम्बादिका स्वास्थ्य बीमा योजना है।
(c) योजनान्तर्गत प्रथम-चरण में 3233 कार्यरत पत्रकारों को 1 वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक का लाभ प्रदान किया जाएगा।
(d) योजना के तहत पत्रकार के परिवार के न्यूनतम 5 सदस्यों को कवर किया जाएगा।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 जून, 2018 को ओडिशा सरकार द्वारा कार्यकारी पत्रकारों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की गई।
  • इस योजना का नाम गोपाबंधु सम्बादिका स्वास्थ्य बीमा योजना है।
  • योजनान्तर्गत पहले चरण में 3233 कार्यरत पत्रकारों को एक वर्ष में 2 लाख रुपये तक का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के तहत पत्रकार के परिवार के न्यूनतम 5 सदस्यों को कवर (आच्छादित) किया जाएगा।
  • स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण जिला सूचना और जनसंपर्क कार्यालयों के जिला कार्यालयों द्वारा वितरित होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/odisha-launches-health-insurance-scheme-for-journalists-118060100693_1.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/odisha-starts-health-insurance-scheme-for-journalists/articleshow/64412410.cms