ग्रामा विडियल माइक्रो फाइनेन्स लिमिटेड का अधिग्रहण

IDFC Bank announces acquisition of Grama Vidiyal Microfinance

प्रश्न-हाल ही में ग्रामा विडियल माइक्रो फाइनेन्स लिमिटेड का अधिग्रहण किस बैंक ने किया?
(a) आईडीएफसी बैंक
(b)एचडीएफसी बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d)स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 जुलाई, 2016 को आईडीएफसी बैंक द्वारा सूक्ष्मऋण प्रदाता ग्रामा विडियल माइक्रो फाइनेन्स लिमिटेड को शेयर खरीददारी समझौते के तहत शत-प्रतिशत अधिग्रहित किया गया।
  • अब ग्रामा विडियल माइक्रो फाइनेन्स लिमिटेड आईडीएफसी बैंक के व्यवसाय प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेगा।
  • तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश राज्यों के 65 जिलों में ग्रामा विडियल नेटवर्क के 319 स्थानों का आईडीएससी बैंक तत्काल संचालन प्रारंभ कर देगा। जिसमें 1.2 मिलियन ग्रामीण और अर्द्धशहरी ग्राहक सम्मिलित हैं।
  • 31 मार्च, 2016 तक ग्रामा विडियल के पास 1502 करोड़ की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) के अंर्तगत सूक्ष्म वित्तीय परिसंपत्तियाँ थीं जो कि अब आईडीएफसी बैंक को हस्तांतरित हो जाएंगी।
  • ग्रामा विडियल माइक्रो फाइनेन्स लिमिटेड का मुख्यालय तिरूचिरापल्ली में स्थित है।
  • आईडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राजीव लाल के अनुसार भारत के बैंकिंग उद्योग जगत में सूक्ष्म वित्त संस्थान का किसी बैंक द्वारा किया गया यह प्रथम अधिग्रहण है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.idfcbank.com/content/dam/idfc/image/press-releases/IDFC-Bank-Press-Release-July12-2016.pdf
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/idfc-bank-announces-acquisition-of-grama-vidiyal-microfinance/articleshow/53183481.cms