जयपुर में मेट्रो रेल का शुभारंभ

Metro launched in Jaipur

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस प्रसिद्ध नगर में मेट्रो रेल का शुभारंभ किया गया?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) रांची
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 जून, 2015 को भारत के प्रसिद्ध ऐतिहासिक गुलाबी शहर जयपुर में मेट्रो रेल परिचालन का शुभारंभ हुआ।
  • मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जयपुर मेट्रो के फेज 1-(A) का लोकार्पण करते हुए मानसरोवर स्टेशन से मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • अपने प्रथम चरण के फेज-1 (A) में जयपुर मेट्रो रेल जयपुर के मानसरोवर को ऐतिहासिक चांदपोल से जोड़ेगी।
  • जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के तकनीकी सहयोग से निर्मित जयपुर मेट्रो के प्रथम चरण फेज-1 (A) पर करीब 2023 करोड़ रु. की लागत आई हैं।
  • इनके अनुसार सवा चार साल में पूरी हुई यह परियोजना देश में सबसे तेजी से पूर्ण होने वाली मेट्रो परियोजनाओं में से एक हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.jaipurmetrorail.in/pdf/454Press%20release%2003.06.2015%20Pdf.pdf
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-otherstates/jaipur-metro-starts-operations/article7280005.ece
http://pib.nic.in/newsite/hindifeature.aspx?relid=38103

One thought on “जयपुर में मेट्रो रेल का शुभारंभ”

Comments are closed.