जर्मनी में समलैंगिक विवाह को कानूनी दर्जा मिला

German parliament votes to legalise same-sex marriage

प्रश्न-हाल ही में जर्मनी संसद ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान की है। विश्व के कितने देशों में ऐसा कानून लागू है?
(a) 22
(b) 23
(c) 24
(d) 25
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून, 2017 को जर्मनी की संसद ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान की तथा ऐसा करने वाला जर्मनी विश्व का 23वां देश बन गया।
  • चार सांसद वोटिंग में शामिल नहीं हुए और खुद चांसलर एंजेला मर्केल ने भी इसके खिलाफ अपना वोट डाला था।
  • यह विधेयक जर्मनी में समलैंगिक जोड़ों के विषमलैंगिक जोड़ों के समान अधिकार प्रदान करता है और समान विवाह करने वालों के शादी करने और बच्चों को संयुक्त रूप से अपनाने की अनुमति देगा।

संबंधित लिंक
https://www.theguardian.com/world/2017/jun/30/germany-poised-legalise-same-sex-marriage-bill-law
http://www.telegraph.co.uk/news/2017/06/30/germany-legalises-sex-marriage/
http://www.independent.co.uk/news/world/europe/angela-merkel-same-sex-marriage-vote-germany-legalisation-lgbt-rights-christian-democrat-man-woman-a7815846.html
https://www.washingtonpost.com/world/europe/german-parliament-paves-way-for-same-sex-marriage/2017/06/30/0c5f905a-5d5e-11e7-aa69-3964a7d55207_story.html?utm_term=.ba79929b4a41
http://www.standard.co.uk/news/politics/samesex-marriage-in-europe-in-which-countries-is-it-still-illegal-a3576666.html