‘जोहार’ योजना

Jharkhand Opportunities for Harnessing Rural Growth Project

प्रश्न-हाल ही में ‘जोहार’ योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 नवंबर, 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जोहार योजना (Johar-Jharkhand Opportunities for Harnessing Rural Growth) का शुभारंभ किया।
  • ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संचालित यह योजना विश्व बैंक द्वारा वाह्य वित्त पोषित है।
  • इस परियोजना के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 4000 लाख रुपये (चालीस करोड़) की राशि परिव्यय हेतु स्वीकृत की गई है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य चयनित ग्रामीण परिवारों की कृषि एवं गैर कृषि आजीविका संबंधी गतिविधियों की उत्पादों में विविधता एवं उत्पादकता बढ़ाना है।
  • एक अन्य उद्देश्य इन उत्पादों हेतु बेहतर बाजार व्यवस्था उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
  • परियोजनांतर्गत उन्नत कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं लघु वनोपज आधारित उत्पादों में गुणात्मक वृद्धि की जाएगी।
  • आगामी 6 वर्षों (2017-2024) की अवधि में लगभग 2 लाख परिवारों को आजीविका के एक या अधिक साधनों से जोड़ते हुए उनके जीवन स्तर में गुणात्मक वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • परियोजना में वित्त पोषण हेतु विश्व बैंक के अलावा राज्य के विभिन्न विभागों से अभिसरण, निजी क्षेत्र की साझेदारी एवं समुदाय द्वारा योगदान की परिकल्पना की गई है।
  • इस परियोजना के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु विभिन्न घटकों एवं उपघटकों की परियोजना क्रियान्वयन योजना (Project Implemnentation Plan-PIP) तैयार की गई है, जो कि परियोजना के क्रियान्वयन के क्रम में आवश्यकतानुसार परिवर्तनीय होगा।
  • यह परियोजना राज्य के 17 जिलों के 68 प्रखंडों में संचालित की जाएगी।
  • प्रखंडों का चयन स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता, उत्पादन क्षमता एवं बाजार पहुंच के आधार पर किया गया है।
  • प्रखंडों के चयन हेतु उपरोक्त मानकों के अतिरिक्त दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित सामुदायिक संगठनों जैसे सखी मंडल एवं उनके उच्च स्तरीय संघों की उपलब्धता को प्राथमिकता प्रदान की गई है।
  • चयन प्रक्रिया में भू-स्थानिकी मानचित्रण हेतु भौगोलिक सूचना प्रणाली के उपयोग के माध्यम से चयन प्रक्रिया की अवधारणा को प्रबलता प्रदान की गई है।
  • ज्ञातव्य है कि 19 अप्रैल, 2017 को जोहार योजना के वित्त पोषण के संदर्भ में भारतीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग एवं विश्व बैंक के बीच एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था।
  • परियोजनांतर्गत प्रारंभिक गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु अंतरिम व्यवस्था के रूप में 50 लाख अमेरिकी डॉलर की अग्रिम राशि का निर्धारण किया गया है।
  • यह परियोजना झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा गठित की गई है।

संबंधित लिंक
http://projects.worldbank.org/P158798?lang=en
http://documents.worldbank.org/curated/en/796881511774891946/pdf/Plan-Archive-8.pdf
http://bit.do/JOHAR