झांसी में रक्षा गलियारा संबंधी बैठक

प्रश्न-हाल ही में झांसी में डिफेंस कॉरिडोर (रक्षा गलियारा) के संबंध में बैठक संपन्न हुई। इस संबंध में प्रश्न में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस बैठक में उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा सचिव ने भाग लिया।
(b) इस कॉरिडोर में 7 जिले शामिल हैं।
(c) झांसी डिफेंस कॉरिडार में एयरक्रॉफ्ट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री व ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री विकसित की जाएगी।
(d) आई.आई.टी. कानपुर डिफेंस कॉरिडोर में तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराएगा।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 अप्रैल, 2018 को झांसी में 20,000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर (रक्षा गलियारा) संबंधी बैठक संपन्न हुई।
  • इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने भाग लिया।
  • इस कॉरिडोर में 7 जिले शामिल हैं।
  • वर्तमान में 3 हेक्टेयर से अधिक भूमि चिन्हित की गई है।
  • झांसी डिफेंस कॉरिडोर में एयरक्रॉफ्ट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री व ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री विकसित की जाएगी।
  • आई.आई.टी. कानपुर डिफेंस कॉरिडोर में तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराएगा।
  • स्किल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी डिफेंस कॉरिडोर से लिंक किया जाएगा।
  • डिफेंस कॉरिडोर का केंद्र बिंदु बुंदेलखंड रहेगा।
  • साथ ही 6 जिलों झांसी, चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ, आगरा और अलीगढ़ में डिफेंस पार्क बनाया जाएगा।
  • स्किल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी डिफेंस कॉरिडोर से लिंक किया जाएगा।
  • प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी, 2018 में आयोजित उत्तर प्रदेश निवेश सम्मेलन, 2018 में 20,000 करोड़ रुपये की लागत राशि से बुन्देलखंड में रक्षा कॉरिडोर बनाये जाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक
http://www.dailypioneer.com/state-editions/lucknow/yogi-attacks-state-governments-of-congress.html
https://www.pressreader.com/india/hindustan-times-lucknow/20180417/281852939160066
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-up-center-will-be-the-center-of-defense-corridor-1908666.html
http://www.india.com/hindi-news/uttar-pradesh/cm-yogi-adityanath-reached-in-jhansi-for-defence-corridor-in-jhansi-district/