डॉ एम. अन्नादुरै

प्रश्न- अभी हाल में ही उपग्रह केंद्र बैंगलुरू के निदेशक के रूप में किसने कार्यभार ग्रहण किया?
(a) डॉ. एम. अन्नादुरै
(b) डॉ. बी.राधास्वामी
(c) डॉ के. कम्मरूप
(d) डॉ. बी.बी. नेगी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • इसरो द्वारा 6 अप्रैल, 2015 को जारी अधिसूचना के अनुसार 1 अप्रैल, 2015 को डॉ. मायिलसामी अन्नादुरै ने इसरो उपग्रह केंद्र, बैंगलुरू के निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
  • इन्होंने डॉ एस.के.शिवकुमार का स्थान ग्रहण किया जिनका कार्यकाल 31 मार्च, 2015 को समाप्त हुआ था।
  • इसरो के उपग्रह केंद्र के निदेशक के रूप में कार्य करने से पहले ये भारतीय दूर संवेदी उपग्रह (आई.आर. एस.) और छोटे उपग्रह प्रणाली (एस.एस.एस.) केंद्र के कार्यक्रम निदेशक के रूप में कार्यरत थे।
  • वर्ष 1982 में इन्होंने इसरो के साफ्टवेयर सैटेलाइट सिम्यूलेटर के डिजाइन और विकास दल के नेता के रूप में ISAC से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी।
  • वर्ष 2004 एवं 2008 में इन्होंने चन्द्रयान-1 एवं चन्द्रयान-2 के परियोजना निदेशक के रूप में कार्य किया।
  • इन्हें विभिन्न प्रकार से अंतरिक्ष एवं उपग्रह विज्ञान में योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। जिनमें नेशनल एयरोनाटिकल पुरस्कार 2008 एवं विवेकानंद मानव उत्कृष्टता पुरस्कार 2014 प्रमुख हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.isro.gov.in/update/06-apr-2015/dr-m-annadurai-takes-over-director-of-isro-satellite-centre-bangalore