डॉ.ए.बी.पी. पांडे

Govt appoints Ajay Bhushan Pandey UIDAI CEO

प्रश्न-हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद के लिए किसके नाम को मंजूरी दी?
(a) राकेश कुमार चतुर्वेदी
(b)डॉ.ए.बी.पी. पांडे
(c) डॉ. नमन शर्मा
(d)डॉ. दीपक कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जुलाई, 2016 को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद के लिए परिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ.ए.बी.पी. पांडे के नाम को मंजूरी प्रदान की।
  • इससे पूर्व वह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के महानिदेशक और मिशन निदेशक थे।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी।
  • उस वक्त इंफोसिस के पूर्व सीईओ नंदन नीलेकणी को इसका अध्यक्ष बनाया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147492
https://uidai.gov.in/images/ab_pandey_appointed_as_ceo_21072016.pdf
http://www.deccanherald.com/content/559292/a-b-p-pandey-appointed.html