द ग्लोबल गेम चेंजर्स लिस्ट-2017

The Global Game Changers List 2017

प्रश्न-16 मई, 2017 को फोर्ब्स द्वारा जारी ‘द ग्लोबल गेम चेंजर्स लिस्ट 2017’ में कौन शीर्ष पर रहा?
(a) मार्क जुकरबर्ग
(b) मुकेश अंबानी
(c) अनिल अंबानी
(d) अजीम प्रमेजी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई, 2017 को प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा ‘द ग्लोबल गेम चेंजर्स लिस्ट-2017’ (The Global Game Changers List-2017) जारी की गई।
  • फोर्ब्स की इस दूसरी वार्षिक सूची में 25 साहसी व्यवसायियों को शामिल किया गया है।
  • जिन्होंने अपने उद्यमों के जरिए विश्वभर में करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव लाया है।
  • इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • उन्हें सूची में यह स्थान भारत में आम लोगों तक इंटरनेट को पहुंचाने के लिए मिला है।
  • फोर्ब्स ने अपनी विज्ञप्ति में उनके बारे में कहा, ‘तेल एवं गैस क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति ने देश के दूरसंचार बाजार में जोरदार ढंग से प्रवेश किया। उन्होंने काफी सस्ते दाम पर लोगों को तीव्र इंटरनेट उपलब्ध कराया और 6 माह में ही रिकॉर्ड 10 करोड़ ग्राहक बना लिए।
  • इसके बाद इस सूची में जिव अविराम (Ziv Aviram) (इस्राइल) दूसरे स्थान पर, स्टीवर्ट बटरफील्ड (Stewart Butterfiled) (अमेरिका) तीसरे स्थान पर तथा जॉन और पैट्रिक कोलीसन (अमेरिका) चौथे स्थान पर रहे।

संबंधित लिंक
https://www.forbes.com/sites/forbespr/2017/05/16/forbes-launches-2017-global-game-changers-list/#7789128453c5
https://www.forbes.com/pictures/5915da2ba7ea434078d3efdb/2017-global-game-changers/#60e9d71b3f6a