नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान के वक्त गैलेक्सी नोट-7 पर प्रतिबंध लगाया

6. The Ministry of Civil Aviation prohibits the use of Samsung’s Galaxy Note 7 mobile on board an aircraft

प्रश्न-हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान के वक्त गैलेक्सी नोट-7 मोबाइल के इस्तेमाल और रखने पर प्रतिबंध लगाया। यह मोबाईल किस कंपनी से संबंधित है?
(a) नोकिया
(b) सैमसंग
(c) पैनासोनिक
(d) माइक्रोमैक्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 सितंबर, 2016 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान के वक्त ‘सैमसंग गैलेक्सी नोट-7’ मोबाइल के इस्तेमाल और रखने पर प्रतिबंध लगाया।
  • मंत्रालय ने वायु सेवाओं और यात्रियों को सलाह दी है कि वे उड़ान के दौरान मोबाइल न तो चार्ज करें और न तो उसे ऑन करें।
  • मंत्रालय द्वारा यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है कि विश्व में सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 की बैटरी के कारण कई घटनाएं हुई हैं।
  • इसके साथ ही यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे उक्त मोबाइल को अपने सामान के साथ भी न ले जाएं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149662