नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस

Nelson-Mandela-International-Day-Take-Action-Inspire-Change-18-July

प्रश्न-हाल ही में ‘नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 17 जुलाई
(b) 18 जुलाई
(c) 20 जुलाई
(d) 15 जुलाई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 जुलाई, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (Nelson Mandela International Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘कार्रवाई करें! परिवर्तन को प्रेरित करें’ (Take Action! Inspire Change) था।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने नवंबर, 2009 में प्रतिवर्ष 18 जुलाई को ‘नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाने की घोषणा की थी।
  • यह दिवस पहली बार 18 जुलाई, 2010 को मनाया गया था।
  • इस दिवस का उद्देश्य लोगों को विश्व में शांति एवं सौहार्द हेतु बदलाव लाने हेतु प्रेरित करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/mandeladay/