नेशनल डाटा रिपोजिटरी (NDR) तथा मुक्त क्षेत्रफल लाइसेंस नीति (OALP) लांच

Petroleum Minister says launch of NDR and OALP is historic occasion for India’s E&P Sector 22 Cabinet decisions taken in last 3 years in E&P

प्रश्न-हाल ही में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने किस नीति के अंतर्गत नेशनल डेटा रिपोजिटरी (NDR) तथा मुक्त क्षेत्रफल लाइसेंस नीति (OALP) लांच की?
(a) पेट्रोलियम खोज और लाइसेंस नीति
(b) प्राकृतिक गैस खोज और लाइसेंस नीति
(c) शेल गैस खोज और लाइसेंस नीति
(d) हाइड्रोकार्बन खोज और लाइसेंस नीति
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2017 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में हाइड्रोकार्बन खोज और लाइसेंस नीति (Hydrocarbon Exploration and Licensing Policy: HELP) के अंतर्गत नेशनल डेटा रिपोजिटरी (NDR) तथा मुक्त क्षेत्रफल लाइसेंस नीति (OALP) लांच की।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के हाइड्रोकार्बन उद्योग के इतिहास में यह लांच ऐतिहासिक है।
  • खोज और उत्पादन क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों में मंत्रिमंडल के 22 निर्णय हुए।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=166950
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65712
http://airworldservice.org/hindi/archives/46551