‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार वितरण’ कार्यक्रम

प्रश्न-‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार वितरण’ कार्यक्रम में निजी क्षेत्र के तहत किसने 276 कि.ग्रा. कोया का उत्पादन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया?
(a) मंजू देवी (बस्ती)
(b) इन्द्रजीत (गोरखपुर)
(c) तीरथराम (बहराइच)
(d) शंभूनाथ (आगरा)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक रेशम कोया (ककून) उत्पादित करने वाले कीटपालकों में प्रतिस्पर्धी भावना विकसित करने के उद्देश्य से पं. दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम पर्यटन भवन, लखनऊ में आयोजित हुआ।
  • इस अवसर पर प्रदेश के रेशम मंत्री सत्यदेव पचौरी ने चयनित 50 सर्वोत्कृष्ट रेशम कोया उत्पादकों एवं धागाकरण उद्यमियों को 11 हजार रुपये की राशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
  • इससे पूर्व रेशम मंत्री ने 5 दिवसीय शिल्प एक्सपो का पर्यटन भवन में शुभारंभ किया।
  • शहतूती क्षेत्र में 35 उद्यमियों (निजी क्षेत्र के 14 तथा सरकारी क्षेत्र के 21 लोग) को पुरस्कृत किया गया।
  • बहराइच के तीरथराम ने कोया उत्पादन (276 कि.ग्रा.) में प्रथम स्थान तथा मंजू देवी (बस्ती) ने कोया उत्पादन (271 कि.ग्रा.) में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
  • सरकारी क्षेत्र के इंद्रजीत (गोरखपुर) ने 263 कि.ग्रा. कोया उत्पादन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • टसर क्षेत्र में 6, अरण्डी क्षेत्र में 7 कोया उत्पादक तथा धागाकरण क्षेत्र में 2 टसर उद्यमियों को भी पुरस्कृत किया गया।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a705c2d-913c-4c2d-b429-10ac0af72573.pdf
https://twitter.com/UPGovt/status/958335845903360000