पं. लच्छू महाराज

tabla player lacchu Maharaj passed away

प्रश्न-हाल ही पं. लच्छू महाराज का निधन हो गया। वह थे-
(a) तबला वादक
(b) बांसुरी वादक
(c) सितार वादक
(d) शहनाई वादक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 जुलाई, 2016 को बनारस घराने के प्रसिद्ध तबला वादक पं. लच्छू महाराज का वाराणसी में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे।
  • उन्होंने अपने पिता वासुदेव नारायण सिंह से तबला वादन की शिक्षा ली थी।
  • वह वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तबला वादकों में से एक थे।
  • तबला वादन में तिरकिट और घिरकिट बजाने में उनकी कोई तुलना नहीं थी।
  • इन्होंने शिष्य, परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कई देशी एवं विदेशी कलाकारों को तबला वादन में प्रशिक्षित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2950
http://naidunia.jagran.com/national-world-famous-tabla-player-lachhu-maharaj-passes-away-787473
http://www.prabhatkhabar.com/news/up/famous-tabla-maestro-pandit-lachhu-maharaj-died/835903.html
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-famous-tabla-vadak-lacchu-maharaj-passed-away-14398447.html