पहला अंतरराष्ट्रीय अन्तश्चेतना दिवस

International Day of Conscience 2020

प्रश्न- हाल ही में कब संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहला अंतरराष्ट्रीय अन्तश्चेतना दिवस (International Day of Conscience) मनाया गया ?
(a) 1 अप्रैल
(b) 5 अप्रैल
(c) 7 अप्रैल
(d) 3 अप्रैल
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल 2020 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहला अंतरराष्ट्रीय अन्तश्चेतना दिवस (International Day of Conscience) मनाया गया।
  • मुख्य विषय – प्रेम और अन्तश्चेतना के साथ शांति की संस्कृति को बढ़ावा देना (Promoting a Culture of Peace with Love and Conscience)।
  • उद्देश्य- आत्मचिंतन के माध्यम से स्वयं और अपने समुदायों के साथ-साथ विश्व को बेहतर बनाने की याद दिलाना।
  • गौरतलब है कि फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड पीस एंड लव ने फरवरी 2019 में न्यूयॉर्क में इस अंतरराष्ट्रीय दिवस को घोषित किए जाने के लिए एक वैश्विक अभियान शुरू किया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/observances/conscience-day