पारादीप फिशिंग हार्बर की आधुनिकीकरण और उन्नयन परियोजना

प्रश्न – 8 जनवरी‚ 2024 को केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला ने पारादीप फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण और उन्नयन परियोजना का उद्‌घाटन और शिलान्यास किया। इस परियोजना की अनुमानित लागत कितनी है?
(a) 105.25 करोड़ रुपये
(b) 106.18 करोड़ रुपये
(c) 108.91 करोड़ रुपये
(d) 112 करोड़ रुपये
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • पारादीप फिशिंग हार्बर लगभग 43 एकड़ के संलग्न क्षेत्र के साथ‚ ओडिशा के सबसे बड़े मछली पकड़ने के बंदरगाहों में से एक है।
  • यह जगतसिंहपुर जिले में नदी के मुहाने से 2 किमी. ऊपर महानदी के दाहिने किनारे पर स्थित है।
  • इस हार्बर को प्रारंभ में 370 की संख्या में‚ 10 मीटर जहाजों‚ 80 की संख्या में‚ 13 मीटर जहाजों और 50 की संख्या में 15 मीटर जहाजों के साथ ही पारंपरिक वॉटरक्राफ्ट की देखरेख के लिए बनाया गया था।
  • मौजूदा समय में लगभग 640 की संख्या में 15 मीटर जहाज और 100 की संख्या में 9 मीटर गिल नेटर (एफआरपी नौकाएं) हार्बर के सुविधाओं का उपयोग करते हैं।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1994316