पीएनबी और बीएसएनएल में समझौता

PNB, BSNL join hands for mobile wallet Speedpay rollout

प्रश्न-हाल ही में मोबाइल वॉलेट पेश करने पंजाब नेशनल बैंक और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के बीच एक समझौता हुआ। समझौते के तहत बीएसएनएल कितने राज्यों में स्पीड पे सेवाओं को विस्तारित करेगी?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 15
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2017 को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के मध्य मोबाइल वॉलेट पेश करने हेतु समझौता हुआ।
  • इस समझौते पर दूरसंचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की उपस्थिति में हस्ताक्षर किया गया।
  • समझौते के तहत 10 राज्यों में मोबाइल स्पीड पे पेश किया जाएगा।
  • इसके उपभोक्ता इस ऐप के माध्यम से इंटरनेट बैकिंग सेवाओं का उपयोग करने के साथ ही विभिन्न बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं।
  • इसके अलावा फोन रिचार्ज करने के साथ-साथ अधिकृत खुदरा बिक्री केंद्रों से धन निकासी और जमा भी है।
  • समझौतो के तहत बीएसएनएल पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तराखंड में स्पीड पे की सेवाओं का विस्तार करेगी।
  • उल्लेखनीय है कि भारत वर्तमान में 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स के साथ विश्व का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/DoT_India/status/906405530989584385
https://twitter.com/manojsinhabjp/status/906217023092408320
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/pnb-bsnl-join-hands-for-mobile-wallet-speedpay-rollout/articleshow/60428972.cms
http://paisa.khabarindiatv.com/article/pnb-bsnl-join-hands-for-mobile-wallet-speedpay-roll-out/