पुनरीक्षित दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना

Revised Deendayal Antyodaya Upchar Yojana will be Implemented in 13 Districts

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की मंत्रिपरिषद द्वारा पुनरीक्षित दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना को 13 जिलों के चिह्नित जिला चिकित्सालयों में लागू करने हेतु अनुमोदित किया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) बिहार
(d) झारखंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2017 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में पुनरीक्षित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय उपचार योजना 13 जिलों के चिह्नित जिला चिकित्सालयों में लागू करने को अनुमोदित किया गया।
  • योजनार्न्तगत चिह्नित सुपर स्पेशलिटी ऑपरेशन/प्रोसिजर्स की सुविधा उज्जैन, रतलाम, देवास, जबलपुर, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, मुरैना, सतना, भोपाल, बैतूल, खंडवा, सागर तथा दतिया के जिला चिकित्सालयों में उपलब्ध करायी जाएगी।
  • योजना के तहत गरीबी रेखा के ऊपर के परिवारों के मरीजों को सी.जी.एच.एस. (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) दरों पर (बाजार दर से कम) चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी।
  • इसी बैठक में मंत्रिपरिषद द्वारा हथकरघा, हस्तशिल्प, रेशम, माटी कला, चर्म शिल्प इत्यादि विभिन्न विधाओं एवं गतिविधियों में संलग्न शिल्पी एवं कारीगर (असंगठित क्षेत्र में कार्यरत) के सामाजिक-आर्थिक अधिकारों की सुरक्षा एवं समस्याओं का अध्ययन करके समाधान हेतु राज्य स्तरीय कारीगर आयोग के गठन का निर्णय किया गया।
  • यह कारीगर आयोग 3 सदस्यीय होगा।
  • इसके अलावा मंत्रिपरिषद द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में ‘मध्य प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी’ (इलेक्ट्रॉनिक सर्विस डिलीवरी) नियम, 2017 का भी अनुमोदन किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.windowtonews.com/news.php?id=59894&cat_id=8
http://www.mpinfo.org/Story/StoryDetails.aspx?StoryID=170613S1&CatId=2
http://www.matnews.in/govt_news/%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BF%E0%A4%A4-%E0%A4%A6%E0%A5%80%E0%A4%A8%E0%A4%A6%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%85%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%AF
http://dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=446035&disid=50