पुरुष टी-20 क्रिकेट में पहली महिला ऑन फील्ड अंपायर

प्रश्न – 5 अप्रैल‚ 2023 को कौन पुरुष टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में फील्ड अंपायरिंग करके आईसीसी के दो पुरुष पूर्णकालिक देशों के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में फील्ड अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं?
(a) किम कॉटन (b) क्लेयर पोलासेक
(c) कैथी क्रॉस (d) अन्ना हैरिस
उत्तर – (a)

  • इसी के साथ ‘किम कॉटन’ आईसीसी के दो पुरुष पूर्णकालिक देशों के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में फील्ड (मैदानी) अंपायंिरंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं।
  • इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया की ‘क्लेयर पोलासेक’‚ टेस्ट क्रिकेट में फील्ड अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनी थी।
  • कॉटन इससे पहले वर्ष 2020 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में पहली बार पुरुषों के मुकाबलों में टीवी अंपायर के रूप में काम कर चुकी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/international/nz-vs-sl-kim-cotton-first-woman-umpire-mens-t20is-new-zealand-sri-lanka/article66701247.ece