पूर्णतः स्वचालित डिजिटल बैंकिंग सेवा

Nepal SBI launches first paperless banking services

प्रश्न-हाल ही में पूर्णतः स्वचालित डिजिटल बैंकिंग सेवायें किस बैंक ने काठमांडू में शुरू की है?
(a) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(b) नेपाल एसबीआई बैंक
(c) बैंक ऑफ नेपाल
(d) आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई, 2017 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक सहायक कंपनी नेपाल एसबीआई बैंक ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में पूर्णतः स्वचालित डिजिटल बैंकिंग सेवाएं शुरू कीं।
  • इस सेवा का उद्घाटन नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर चिरंजीवी नेपाल, एसबीआई बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य और नेपाल में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने संयुक्त रूप से किया।
  • यह पहली बार है जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भारत के बाहर पेपर लेस बैंकिंग सिस्टम का विस्तार किया है।
  • डिजिटल बैकिंग में विभिन्न सेवाओं सहित नकदी जमा, नए नए खाते खोलना, डेबिट कार्ड का वितरण, एटीएम और स्क्रीन के एक स्पर्श पर ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • इसके लिए ग्राहक एसबीआई इंटच (Intouch) बैंक से सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस डिजिटल बैंकिंग इकाई में एक रोबोट भी शामिल है जो ग्राहकों को एक इंटरैक्टिव माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराता है।
  • ध्यातव्य है कि यह पेपरलेस बैंकिंग सेवा डिजिटल प्रौद्योगिकी के संपर्क में आने वाले संभावित युवा ग्राहकों को लक्षित करके शुरू की गई है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/nepal-sbi-launches-first-paperless-banking-services/1/996990.html
http://www.dnaindia.com/business/report-nepal-sbi-launches-first-paperless-banking-services-2495412
http://www.takeitgame.com/item/64156_nepal-sbi-launches-first-paperless-banking-services