प्रसार भारती के नए सीईओ

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे प्रसार भारती का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया?
(a) राजीव सिंह
(b) संजीव सिंह
(c) जवाहर सिरचर
(d) शशि शेखर वेमपति
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 जून, 2017 को केंद्र सरकार ने शशि शेखर वेमपति को प्रसार भारती का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया।
  • उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने उनके नाम को मंजूरी दी थी।
  • उनका कार्यकाल 5 वर्ष होगा।
  • इस पद पर वह राजीव सिंह का स्थान लेंगे।
  • वर्तमान में वह प्रसार भारती बोर्ड के अंशकालिक सदस्य हैं।
  • ज्ञातव्य है कि प्रसार भारती भारत की सबसे बड़ी लोक प्रसारक एजेंसी है।
  • यह एक सांविधिक स्वायत्त संस्था है जिसका गठन प्रसार भारती अधिनियम, 1990 के तहत 23 नवंबर, 1997 को हुआ।
  • इसके तहत दूरदर्शन और आकाशवाणी शामिल हैं।
  • वर्तमान में डॉ. ए. सूर्यप्रकाश प्रसार भारती के अध्यक्ष हैं।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/shashi-shekar-vempati-is-new-prasar-bharati-ceo/article9718640.ece
http://www.financialexpress.com/india-news/shashi-shekhar-vempati-appointed-new-ceo-of-public-broadcaster-prasar-bharati/698599/