फेडरल बैंक के कुवैत एवं सिंगापुर कार्यालय को आरबीआई की मंजूरी

Federal Bank to open offices in Kuwait and Singapore

प्रश्न-हाल ही में किस बैंक को आरबीआई ने कुवैत और सिंगापुर में उसके प्रतिनिधि कार्यालय खोलने की मंजूरी प्रदान की है?
(a) फेडरल बैंक
(b) केनरा बैंक
(c) कॉर्पोरेशन बैंक
(d) आंध्रा बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फेडरल बैंक द्वारा अब निकट भविष्य में कुवैत और सिंगापुर में अपना प्रतिनिधि कार्यालय खोलना संभव हो सकेगा।
  • नवंबर, 2017 में आरबीआई ने इससे संबंधित मंजूरी प्रदान कर दी।
  • फेडरल बैंक भारत में निजी क्षेत्र का प्रमुख वाणिज्यिक बैंक है।
  • यह बैंक अनिवासी भारतीयों (NRI) के लिए पसंदीदा बैंकर रहा है और एनआरआई अनुकूल उपायों के परिणामस्वरूप विदेशी प्रेषणों का प्रवाह बढ़ रहा है।
  • मेजबान देशों (कुवैत और सिंगापुर) से मंजूरी मिलने के साथ ही नए कार्यालय खोल दिए जाएंगे।
  • बैंक के पहले से ही अबूधाबी और दुबई में अपने प्रतिनिधि कार्यालय हैं।
  • इसने (फेडरल बैंक) 110 से अधिक विदेशी बैंक/प्रेषण भागीदारों के साथ करार किया है।
  • फेडरल बैंक को आरबीआई से पहले ही ‘दुबई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र’ में शाखा और बहरीन में प्रतिनिधि कार्यालय खोलने की मंजूरी मिल चुकी है, जिसकी स्थापना प्रगति पर है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/federal-bank-to-open-offices-in-kuwait-and-singapore/article9951096.ece
http://www.business-standard.com/article/news-cm/federal-bank-gets-approval-for-opening-offices-in-kuwait-and-singapore-117110800889_1.html