फेरी रोबोट

प्रश्न – हाल ही में किस विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं ने सिंहपर्णी बीज-प्रेरित एक उड़ने वाला रोबोट (फेरी रोबोट) विकसित किया है‚ जो वायु से संचालित होता है और प्रकाश का उपयोग करके इसे नियंत्रित किया जा सकता है?
(a) औलू विश्वविद्यालय
(b) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(c) टॉम्परे विश्वविद्यालय
(d) हेलसिंकी विश्वविद्यालय
उत्तर – (c)

  • यह फेरी रोबोट वायु में उड़ने वाला एक छोटा व हल्का रोबोट है।
  • रोबोट को लेजर बीज या एलईडी जैसे प्रकाश स्रोत से नियंत्रित किया जा सकता है अर्थात शोधकर्ता रोबोट के आकार को परिवर्तित करने हेतु प्रकाश का प्रयोग कर सकते हैं‚ जिससे वह हवा की दिशा के अनुकूल हो सके।
  • इस लाइट बीम का इस्तेमाल टेक-ऑफ लैंडिंग को नियंत्रित करने के लिए भी किया जा सकता है।
  • सिंहपर्णी बीजों से प्रेरित पॉलिमर असेंबली रोबोट प्रकाश-नियंत्रित तरह क्रिस्टलीय इलास्टोमर से बने नरम प्रवर्तक (Actuator) से लैस है।
  • इस कारण से शोधकर्त्ता दृश्यमान प्रकाश का उपयोग करके प्रवर्तक के ब्रिसल्स (Actuators Bristles) को खोलने या बंद करने हेतु प्रेरित कर सकते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/technology/tiny-flying-robot-light-wind-pollinator-8417693/