फ्रेंच ओपन-2015

French Open -2015

प्रश्न-फ्रेंच ओपन-2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता है?

(a) नोवाक जोकोविक
(b) स्टेन वावरिंका
(c) एंडी मरे
(d) केई निशिकोरी
उत्तर(b)
संबंधित तथ्य

  • 114वें फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 24 मई से 7 जून, 2015 के मध्य रोलैंड गैरोस स्टेडियम, पेरिस (फ्रांस) में सम्पन्न हुआ।
  • आस्ट्रेलिया ओपन के बाद इस सत्र की यह दूसरी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता है।
  • प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग का खिताब स्विटजरलैंड के स्टेन वावरिंका ने जीता जबकि सर्बिया के नोवाक जोकोविक उपविजेता रहे।
  • वही महिला एकल वर्ग का खिताब सेरेना विलियम्स (संयुक्त राज्य अमेरिका) ने जीता जबकि लूसी साफारोवा (चेक गणराज्य) उपविजेता रहीं।
  • प्रतियोगिता के पुरुष युगल का खिताब इवान डोडिग (क्रोएशिया) और मार्सेलो मेलो (ब्राजील) की जोड़ी ने जीता जबकि ब्रायन बन्धु (बॉव ब्रायन और माइक ब्रायन दोनों संयुक्त राज्य अमेरिका) की जोड़ी उपविजेता रही।
  • महिला युगल वर्ग का खिताब बेथानी माटेक-सैंड्स (संयुक्त राज्य अमेरिका) व लूसी साफारोवा (चेक गणराज्य) की जोड़ी ने जीता जबकि केसी देलैक्वा (आस्ट्रेलिया) व यारोस्लावा श्वेदोवा (कजाखस्तान) की जोड़ी उपविजेता रही।
  • मिश्रित युगल वर्ग में बेथानी माटेक सैंड्स और माइक ब्रायन की जोड़ी विजेता रही जबकि लूसी हाडेका और मार्सिन मात्कोवस्की की जोड़ी उपविजेता।
  • स्टेन वावरिंका ने एकल वर्ग में फ्रेंच ओपन का पहला जबकि आस्ट्रेलियन ओपन (2014) के बाद ग्रैंड स्लैम का यह दूसरा खिताब जीता है।
  • ध्यातव्य है कि इस प्रतियोगिता में सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी क्वार्टर फाइनल राउण्ड में ही बेथानी माटेक-सैंड्स और लूसी साफारोवा की जोड़ी से हार गयी थीं।
  • उल्लेखनीय है कि पुरुष एकल वर्ग में स्विजरलैंड के रोजर फेडरर ने सर्वाधिक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है।
  • उल्लेखनीय है कि रोजर फेडरर के बाद स्टेन वावरिंका स्विट्जरलैंड के दूसरे खिलाड़ी है, जिन्होंने फ्रेंच ओपन के एकल वर्ग का खिताब जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.itftennis.com/news/206462.aspx
http://www.itftennis.com/news/206461.aspx
http://www.rolandgarros.com/en_FR/scores/stats/day20/1701ms.html?promo=sumscores
http://www.bbc.com/sport/0/tennis/33042056