बांग्लादेश के प्रधानमंत्री की भारत की राजकीय यात्रा

State Visit of Prime Minister of Bangladesh to India (April 07-10, 2017)

प्रश्न-7-10 अप्रैल, 2017 के मध्य बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की राजकीय यात्रा पर रहीं। इस दौरान भारत ने बांग्लादेश को कितने अरब डॉलर का ऋण देने की घोषणा की?
(a) 3.5 अरब डॉलर
(b) 4.5 अरब डॉलर
(c) 2.5 अरब डॉलर
(d) 6.5 अबर डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7-10 अप्रैल, 2017 के मध्य बांग्लादेश की प्रधामनंत्री शेख हसीना भारत की राजकीय यात्रा पर रहीं।
  • 8 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री शेख हसीना का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
  • बाद में उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात की।
  • 8 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना के मध्य नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता हुई।
  • वार्ता के बाद दोनों देशों के मध्य विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 22 समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
  • जिसमें कुछ प्रमुख समझौते इस प्रकार हैं-
    (i) बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण प्रयोग पर समझौता
    (ii) परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण प्रयोग पर समझौता।
    (iii) न्यायिक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता।
    (iv) साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में समझौता।
    (v) पृथ्वी विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के लिए समझौता।
    (vi) मास मीडिया के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता।
    (viii) ऑडियो-विजुअल कोप्रोडक्शन के लिए समझौता।
    (iii) भारत बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट पर कुशियार नदी के आशुगंज-जकीगंज खंड और यमुना नदी के सिराजगंज-खोवा खंड में जहाज के रास्ते के विकास के लिए समझौता।
    (ix) बांग्लादेश में 36 सामुदायिक चिकित्सालयों के निर्माण के लिए समझौता।
  • इन समझौतों के अलावा भारत ने बांग्लादेश को 4.5 अरब डॉलर का ऋण देने की घोषणा की।
  • समझौते के बाद दोनों देशों के मध्य संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया।
  • जिसमें दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया।
  • दोनों नेताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता-खुलना-ढाका बस सेवा की औपचारिक शुरूआत की।
  • इस अवसर पर दोनों नेताओं ने बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की पुस्तक ‘द अनफिनिस्ड मेमॉयर्स’ के हिंदी अनुवाद का विमोचन किया।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वर्ष 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में शहीदों के लिए मानेकशा सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत की।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6-7 जून, 2015 के दौरान बांग्लादेश का राजकीय दौरा किया था।
  • इस यात्रा के दौरान 22 द्विपक्षीय दस्तावेजों पर निर्णय लिए गए जिसमें भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा करार (LBA) की पुष्टि के लिखत का आदान-प्रदान शामिल था।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-info.htm?1/955/State+Visit+of+Prime+Minister+of+Bangladesh+to+India+April+0710+2017
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?28360/List+of+AgreementsMoUs+exchanged+during+the+State+Visit+of+Prime+Minister+of+Bangladesh+to+India+April+0710+2017
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?28362/India++Bangladesh+Joint+Statement+during+the+State+Visit+of+Prime+Minister+of+Bangladesh+to+India+April+8+2017